Wednesday, April 22, 2009

हुई यूँ ग़मों की ये शाम आख़िरी है

***

हुई यूँ ग़मों की ये शाम आख़िरी है,
चढ़ा दो क़फ़न ये सलाम आख़िरी  है |

यूँ भर के ये अखियाँ टपकते जो ऑंसू
वो कहते हैं पीलो ये जाम आख़िरी  है |

सफ़र आख़िरी है कदम दो मिला लो,
ख़ुदा का दिया इंतजाम आख़िरी  है |

टपकते रहे पर, सकूं था कि इतना
ग़मे ज़िन्दगी का इनाम आख़िरी  है |

यूँ ख्वाबों में हर पल रहे उम्र भर जो,
उन्ही के लिए ये कलाम आख़िरी  है |

महक तेरे दामन की चारों तरफ है,
यूँ समझो ख़ुदा का पयाम आख़िरी  है ।

न हो भूल मुझसे कहीं भूल से भी, 
लगे अब मेरी भी ये शाम आख़िरी है ।

---हर्ष महाजन 'हर्ष'

No comments:

Post a Comment