Friday, September 21, 2012

क्या कहें शायरों की महफ़िल से ही नाता हो गया

..

क्या कहें शायरों की महफ़िल से ही नाता हो गया
लफ्ज़ आते ही जुबां पर शायरी का ताँता हो गया |

उम्र बीती तन्हाई में बीच सब लोगों के साथ
जब चले अहसास कलम से दुनियाँ का काँटा हो गया |

जब लिखे किरदार उनके 'आस्तीन के सांप' जो थे
सारा जहां फिर हुआ मुखालिफ मेरा भी नाता हो गया |

तेरी बक्शी दुनियाँ में अब खुदगर्जी के सिवा है क्या
क्या लिखूं हर रुह है बेबस मेरे मगज़ का फाँका हो गया |

खुद्दारी और वफ़ा को जब से किताबों में लिखने लगा,
खुदगर्ज़ कहें फिर दुश्मनों से मेरा भी टाँका हो गया |

_____________________हर्ष महाजन

No comments:

Post a Comment