Monday, December 28, 2015

देखो ऐसा न हो ख्वाब इक यूँ पलता रहे

...

देखो ऐसा न हो....ख्वाब इक......यूँ पलता रहे,
कहो कुछ इस तरह दिल में चिराग जलता रहे |
हैरान हूँ मैं मुसलसल.............तेरी अदाओं पे,
कहीं ये दिल मेरा..अनजाने में...न सलता रहे |

__________________हर्ष महाजन

Friday, December 25, 2015

अक्सर खामोश रहा करता है वो शख्स

...

अक्सर खामोश रहा करता है वो शख्स,
जाने कितने तूफ़ान लिए घूम रहा है वो |

हर्ष महाजन

Wednesday, December 16, 2015

वक़्त के थपेड़ों ने उसे इस कदर बुझाना चाहा

...
वक़्त के थपेड़ों ने उसे इस कदर बुझाना चाहा,
हुस्न तबाह कर उसे तवायफों में बिठाना चाहा |
न मिली सुराग-ए-मंजिल न ही उसे राहत कोई,
कैसा ज़लज़ला था जो इस कदर मिटाना चाहा |
___________________हर्ष महाजन

Saturday, December 12, 2015

बिहार जनता को इतनी जल्दी थी गरीबी में जाने की

...
बिहार जनता को इतनी जल्दी थी गरीबी में जाने की,
तो मोदी जी,क्या ज़रुरत थी तुम्हें सत्ता में आने की |
बहुत हुआ संसद के गलियारों में विपक्ष को सहलाना,
अब ज़रुरत आन पड़ी है उन्हें इक आईना दिखाने की |


____________हर्ष महाजन

Sunday, November 22, 2015

खुदकशी करना इतना भी तो आसां नहीं है 'हर्ष'

...

खुदकशी करना इतना भी तो आसां नहीं है 'हर्ष',
किस तरह संवरेगी ज़िन्दगी मेरे जाने के बाद |

_________________हर्ष महाजन

Tuesday, November 17, 2015

इक ऐंज दा यार मिन्नू चाही दा ई ( पंजाबी गीत )

पुराणी शायरी से.......
=========

पंजाबी गीत
इक ऐंज दा यार मिन्नू चाही दा ई,
तेरे वांग दा यार मीनू चाही दा ई |
दिलदार वि होवे मेरी तरहां,
खुशगवार वि हॉवे तेरी तरहां
नीली अखियाँ वाला चाही दा ई |
इक ऐंज दा यार मिन्नू.......

तेरी राहां नु मैं तां ताक्दा रहां
तेरे घर मोहरे मैं तां टापदा रहां
तेरी अखियाँ दे डोरे मैं गिनदा रहां
तेरी जुल्फां च लट वाट पऊंदा रहां
मेरे हत्थां दा ई हार तेन्नु चाही दा ई
तेरे वांग दा यार मिन्नू चाही दा ई |
इक ऐंज दा यार मिन्नू.......

लाल घघरी उड़-उड़ जांदी तेरी
ऐन्नु मोटे घुँघरू तू लवा ले नी
तेन्नु कसम वे मेरे प्यार दी सजनी
गौरे पैरां विच झांझरां पाले नी
तैन्नू मेरे नाल नाचना चाही दा ई |
तेरे वांग दा यार मिन्नू चाही दा ई |
इक ऐंज दा यार मिन्नू.......

घुल जा तूं मिसरी दी डलिए
गौरे रंग ते न इत्तरा तू बल्लिये
लचका के कमर तू आपणी ज़रा
मेरे नाल तूं भंगड़ा पा ले नी
तैन्नु भंगड़ा पाऊणा चाही दा ई
तैन्नू मेरे नाल पाऊंदा चाही दा ई |
तेरे वांग दा यार मिन्नू चाही दा ई |
इक ऐंज दा यार मिन्नू.......
तेरी आख़ च शराब दा रंग कूड़े
तेरे बुल गुलाब दी पंखुड़ी ऐ
तेरी ज़ुल्फ़ ढले ते छाय वे घटा
राब्ब देख के तैन्नू शरमा जायेगी |
मिन्नू ऐदां दा ई सोना यार चाही दा ई
तेरे वांग दा यार मिन्नू चाही दा ई |
इक ऐंज दा यार मिन्नू.......

मेरा दिल हुंकारा भरे सज्जना
मेरी छात्ती ते कांन रख वेख ज़रा
तेरा नाऊँ गाऊंदाए मेरा दिल मित्तरा
तेरे प्यार नु लाबदा ऐ दिल सजणा
तैन्नू मेरे नाल गाऊना चाही दा ई
तेरे वांग दा यार मिन्नू चाही दा ई |
इक ऐंज दा यार मिन्नू.......

_______हर्ष महाजन

Monday, November 2, 2015

मुझे यूँ ही तलब न किया करो अपनी तस्वीरों से

...

मुझे यूँ ही तलब न किया करो अपनी तस्वीरों से,
न जाने किस लम्हा ये धड़कन मेरा साथ छोड़ दे |


__________________हर्ष महाजन

कुछ ख्यालात तेरे, संग हैं तन्हाईयाँ मेरी

...

कुछ ख्यालात तेरे, संग हैं तन्हाईयाँ मेरी,
इसे तेरा प्यार कहूँ या कहूँ मैं हुनर अपना |

____________हर्ष महाजन

Thursday, October 8, 2015

होगा अफ़सोस अगर रस्म ये अदा की जाए





...

होगा अफ़सोस अगर रस्म ये अदा की जाए,
दोस्त ज़ख़्मी हो मगर उसको सज़ा दी जाए |
हमसे पूछोगे ग़ज़ल क्या और क्या है असर,
इक नदी दर्द की, बस आहों से बहा ली जाए |

____________हर्ष महाजन

Monday, October 5, 2015

इतनी करो न हमसे शरारत न यूं कभी

...
इतनी करो न हमसे शरारत न यूं कभी,
आँखों से उठ न जाए शराफत न यूं कभी |
.
देखे, जो चांदनी में, नहाया तिरा बदन,
हो जाए न शहर में बगावत न यूं कभी |
.

वो चाँद जब फलक से कभी इस तरह झुके,
देखी, न इस तरह की , इबादत न यूं कभी |
.

आओ, चलें चमन से, कहीं दूर, गुलबदन,
ये चाँदनी, करे न, खिलाफत न यूं कभी |
.

चर्चे तिरे, शहर में, जफाओं के, इस तरह,
लगने लगे न दिल में अदालत न यूं कभी |
.

_________हर्ष महाजन
221 2121 1221 212

पर निंदा हम सब करें जाग-जाग दिन रात

============दोहे============
.
पर निंदा हम सब करें जाग-जाग दिन रात
करम बढावें आपणा बिन करनी बिन घात |
.
रख सलीब सर आपने, करो भजन दिन रात,
आपु पार लगाऊ ओ हर पल मुर्शिद साथ |
.
निंदा निकल जुबान से, ऐसा खेल दिखाय,
घर इक उजड़े आपणा, पर घर ईंट लगाय |
.
मन खेला तु खूब किया, अब गठरी तु ढोये
काल कोठरी में पडा, अब काहे तु रोये |
.
जुगत संवारों आपणी, गुर मूरत रख साथ,
कारज खुद कर जायगा, गुर तेरे जब हाथ |
.
_________हर्ष महाजन

Wednesday, September 23, 2015

न खेल दिल्लगी का तू कुछ तो खुदा से डर

...
न खेल दिल्लगी का तू कुछ तो खुदा से डर,
इतना कहर है, आह में उसकी, सजा से डर |
लेकर बहाना अम्न का पल-पल करे क्लेश,
अपने जहाँ में आग लगे इस अदा से डर |
हर्ष महाजन

Tuesday, September 22, 2015

ऐ ज़िंदगी सलाम तुझे....क्या किया सितम

...


ऐ ज़िंदगी सलाम तुझे....क्या किया सितम.
इक पल में दे गयी तू मुझे अतीत और गम |
लखते जिगर को छीन तुम्हें क्या सकूं मिला,
कुछ तो बता कसूर मेरा.......या बता करम |


________हर्ष महाजन

टूटी है दिल के आज मेरे दरम्यान ज़िंदगी

...

टूटी है दिल के आज मेरे दरम्यान ज़िंदगी,
जब से हुई है तुझसे मेरी पहचान ज़िन्दगी |

___________हर्ष महाजन

Friday, August 28, 2015

बड़ी मुश्किल से पाला है वो दुश्मन राज़ की खातिर

...

बड़ी मुश्किल से पाला है वो दुश्मन राज़ की खातिर,
तेरा भी नाम हो जाए..........मेरा इंतिकाम हो जाए |

______________हर्ष महाजन

Tuesday, August 25, 2015

ऎ खुदा हो सके तो इक बार उनसे मिलने की बारी रखना

....

ऎ खुदा हो सके तो इक बार उनसे मिलने की बारी रखना,
वरना अकेली हूँ अपनी अदालत में मेरी भी तैयारी रखना ।

-------------------–-हर्ष महाजन

Tuesday, August 11, 2015

गाफिल, तू मुझको ये बता किस-किस पे नज़र है

...

गाफिल, तू मुझको ये बता किस-किस पे नज़र है,
चलना मगर, इस राह की, मुश्किल ये डगर है |

इंसान की तहजीब पर दौलत का है दखल ,
पर भूलता है मुक्तसिर उसका ये सफ़र है |

किस-किस करम से जूझता है आदमी यहाँ,
अब क्या किये, ज़ुल्मो सितम, खुद को भी खबर है |

इतना कहर था बादलों का उजड़ी बस्तियां,
टूटा, लगे बरसात का जितना भी सबर है |

जिनके लिए हंसती रही जो आँखें उम्र भर,
छोड़ा हैं, ऐसा गम वहाँ अब तक वो असर है |

०००
==========================
हर्ष महाजन

==========================
2212   2212   2212  12

Monday, August 10, 2015

जहाँ दर्द चले मद्धम-मद्दम ( गीत )


गीत
.
जहाँ दर्द चले मद्धम-मद्दम, वहां दिल में उमंग भी लंबा रे,
जहाँ हुस्न हुआ बेकल-बेकल, वहां प्यार का रंग भी मंदा रे |
.
जब रात हो कटती गरमी में, बरसात में भी बरसात नहीं,
सब वादे वहां फिर दफ्न हुए, हुआ मौसम इश्क का गंदा रे |
.

जहाँ फूल खिलें गुलशन-गुलशन, पतझड़ का फिर वहां काम है क्या ,
जहाँ कलियाँ डाल से झरने लगें, माली का उस पर फंदा रे |
.

इस शहर की शानो शौकत में, अब इश्क भी नामुमकिन सा हुआ,
हर शाख पे उल्लू बैठे हैं, रंगरलियों का अब ये धंधा रे |
.

कभी सूली पर ईमान चढ़ा, कभी फंदा नफरत का था चढ़ा,
पर झूठा सच्चा जो भी चढ़ा, हर बार खुदा का ही बंदा रे |

हर्ष महाजन

Wednesday, July 22, 2015

बरबादियों की...रुदाद ग़ज़ल

...

बरबादियों की...रुदाद ग़ज़ल,
बदनामियों का जवाब ग़ज़ल |

हो अजब सी दास्ताँ हुस्न गर,
ज़ख्मों भरी है अज़ाब ग़ज़ल |


ज़िंद से जहाँ हो....गिला बहुत ,
दर्द-ए-निहाँ सी सवाल ग़ज़ल |


बेताबियों का हो......सबब जहाँ,
लबरेज़ हुस्न-ओ-ज़माल ग़ज़ल |


आँखों में अनहद अश्क हो जब,
महरूमियत की मिसाल ग़ज़ल |


हर्ष महाजन



  रुदाद =कहानी

Tuesday, July 21, 2015

कलयुग में खूब बिकेगा वो ईमान ही होगा

...
कलयुग में खूब बिकेगा वो ईमान ही होगा,
इंसान का दुश्मन......यहाँ इंसान ही होगा |
.
दलदल बनेंगे रिश्ते....हर पोशाक पर पैबंद,
दिल खुद का देखें हम तो बेईमान ही होगा |

जब कासिदों के संग दिखेगा अपना दीवाना,
दुश्मन यहाँ दुश्मन का...कदरदान ही होगा |

आतंकियों की देश में अब जात नहीं होती,
अब दोस्तों मत कहना मुसलमान ही होगा |

बुजदिल करेंगे राज़.......राजदार नहीं होंगे.
नफरत यहाँ पर हर तरफ तूफ़ान ही होगा |

हर्ष महाजन

Monday, July 20, 2015

जो खुश्क हुए थे ज़ख्म, उनमें दर्द आज भी है



...

जो खुश्क हुए थे ज़ख्म, उनमें दर्द आज भी है,
वो ज़िंदा हैं तो नहीं, दिल में भ्रम आज भी है | 

मैं जानता हूँ मुझे, उसका कभी इंकार न था,
मगर इस रूह पर, उसका वो क़र्ज़ आज भी है |


दिल बे-जुबां हुआ, शराब साज़-ए-दिल थी बनी,
शर्मिन्दा हूँ मुझे, बेशक वो मर्ज़ आज भी है |


तलाशता हूँ शहर, अज़ाब दिल का कहाँ मैं सहूँ,
किया जो मैंने मुझे, उसकी शर्म आज भी है | 


जलेगा सदियों तलक, इक दिया मज़ार पे अब,
पत्थर हुआ हूँ मगर, मेरा कर्म आज भी है |


हर्ष महाजन

Thursday, July 16, 2015

मुझको इस शहर में…ऐसे भी नज़ारे थे मिले

...

मुझको इस शहर में…ऐसे भी नज़ारे थे मिले,
दिन में कातिल कभी रातों को सहारे थे मिले |

वो थे क्या दिन सभी इल्जाम तेरे सर थे लिए,
फर्क इतना सा था बस तुझ से इशारे थे मिले |


जाने कैसा था भंवर दुनियां का हम खो से गए,
ये तो किस्मत थी कि दोनों को किनारे थे मिले |


साज़-ए-दिल बजते रहे महफ़िल-ए-गम चलती रही,
सारी गज़लों में थे पल संग जो गुजारे थे मिले |


जब भी तन्हाई में वो.....बन के आवारा से मिले,
अपनी ज़िन्दगी के “हर्ष’ दिन जो उधारे थे मिले |


हर्ष महाजन

Wednesday, July 15, 2015

मन के साए से तुझे खुद ही रिहा कर दूंगा

...

मन के साए से तुझे खुद ही रिहा कर दूंगा,
मेरा वादा है तुझे दिल से जुदा कर दूंगा |

कैसे कर दूं मैं क़त्ल दिल से तेरी चाहत का,
तूने चाहा तो अगर ये भी खता कर दूंगा |


मेरी आँखों से कभी बन दर्द तू टपकेगा,
तेरी खुशियों में मुस्करा के हवा कर दूंगा |


दिल की अब सरहदों पे खूब अँधेरा है अगर,
तो दिल मैं आतिश-ए-जफा से दिया कर दूंगा |


जहाँ में सब का अपना-अपना मुक़द्दर लेकिन,
जो रिश्ता तुझसे जुड़ेगा मैं रिहा कर दूंगा |


हर्ष महाजन

Sunday, July 12, 2015

इन हवाओं से कभी मेरा पता पूछोगे

...

इन हवाओं से कभी.....मेरा पता पूछोगे,
किस तरह आता मुझे तेरा नशा पूछोगे |

तूने जो ली थी कसम मुझसे जुदा होने पर,
मेरी धड़कन की सदाओं से सजा पूछोगे |


अब तलक मैंने जलाईं थीं हजारों ही शमा,
यूँ अंधेरों में बता किस से पता पूछोगे |


बेरहम यादें चलीं आहों में आंधी की तरह,
है असर इतना कि कण-कण से खुदा पूछोगे |


जब से रातों में दिखे रूहें जुगनुओं की तरह,
था कहाँ मैंने जलाया था दीया पूछोगे |


_____________हर्ष महाजन 


Friday, July 10, 2015

मेरा दिल मुझसे बदगुमां लेकिन

...
मेरा दिल मुझसे बदगुमां लेकिन,
है ये कातिल पर रहनुमां लेकिन |
.
हर पल रंगीन महफ़िलों पे फ़िदा,
हरसूं ज़ख्मों के हैं निशां लेकिन |

कितने हैं दर्द अश्क कहते हैं अब,
दिल में रोशन है इक शमा लेकिन |

हर इक सदमें में संग रोया बहुत,
मुझपे इतना था मेहरबां लेकिन |

कितने ही दर्द इश्क में था लिए,
बंद है दिल की अब जुबां लेकिन |

इश्की लाजवाब ग़ज़ल कैसे कहूँ,
न अश्क रुके न दर्द थमा लेकिन |

_______हर्ष महाजन

Wednesday, July 1, 2015

हाथ की ये लकीरें मेरी.....इधर-उधर जाती नहीं

...

हाथ की ये लकीरें मेरी.....इधर-उधर जाती नहीं,
हैं तो अपनी ये मगर...समझ में क्यूँ आती नहीं |
खुद ये खामोश मगर इनमें किस्मत का ज़िकर,
कितनी बेवफा हैं कोई गम का पल बताती नहीं |

हर्ष महाजन

ग़लत-फ़हमियां थीं बढीं फासले बढ़ते रहे



...

ग़लत-फ़हमियां थीं बढीं फासले बढ़ते रहे,
हम महोब्बत में थे वो दुश्मनी करते रहे |

दिल से मजबूर हैं हम तबादला कैसे करें,
इंतिहा इतनी बढी फिर सितम ढलते रहे |


इश्क में दाग हुआ बे-वफ़ा इश्क जो हुआ,
मौत पहलू में लिए जलते ओ बुझते रहे | 


इश्क आंधी तब हुआ खार जुल्फों में सजा,
रात हम सोते रहे........ख्वाब गैर होते रहे |


था गुमाँ इतना हमें अपनी इस खामोशी पर,
पर समंदर जब हुए ये ज़ख्म सिसकते रहे |


_____________हर्ष महाजन

Tuesday, June 30, 2015

तनहा रहकर अपनों की याद खूब आती है

...

तनहा रहकर अपनों की याद खूब आती है,
अब मगर अपनों से मुलाकातें नहीं होती |

___________हर्ष महाजन

Saturday, June 27, 2015

बे-सबब आज उदासी क्यूँ है....बहुत दिल में

...

बे-सबब आज उदासी क्यूँ है....बहुत दिल में,
इश्क न पहले था न आज मुहब्बत दिल में |
जलता फिरता हूँ पढ़-पढ़ के तेरे ख़त यूँ ही,
जाने क्या बात.....हुई ख़ाक उल्फत दिल में |

________________हर्ष महाजन

Friday, June 12, 2015

मुब्तिला इश्क में वो एहसास-ए-अदब भूल गए

...

अपनी मंजिल के लिए होश-ओ-खबर खो के चले,
बा-वस्फे शौक़ दुश्मनी.........वो मगर बो के चले | 

मुब्तिला इश्क में वो....एहसास-ए-अदब भूल गए,
बंद आखों से अपनी....शाम-ओ-सहर खो के चले |


हमारा जौक-ए-सितम अब...फलक को छूने लगा,
बिखर तो हम भी गए पर......वो मगर रो के चले | 


ये इश्क शोला हुआ......शिद्दत-ए-ख़ुलूस टूट गया,
ये साँसे चलती रहीं हाथ...........मगर धो के चले |


छुपे हैं घाव हज़ारों............अभी पर ज़िंदा हैं हम,
जहाँ को छोड़ कर हम........खूब मगर सो के चले |



हर्ष महाजन



.

मुब्तिला = मसरूफ

बा-वस्फे शौक़ = इच्छा के बावजूद

एहसास-ए-अदब = शिष्टाचार का अनुभव

जौक-ए-सितम = अत्याचार सहने का शौक़

शिद्दत-ए-ख़ुलूस = सच्ची दोस्ती, मैत्री
.