इस ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव के साथ कई कवि सम्मेलनों और महफ़िलों में शिर्कत करते हुए ज़हन से निकले अहसास, अल्फास बनकर किस तरह तहरीरों में क़ैद हुए मुझे खुद भी इसका अहसास नहीं हुआ | मेरे ज़हन से अंकुरित अहसास अपनी मंजिल पाने को कभी शेर, नज़्म , कता, क्षणिका, ग़ज़ल और न जाने क्या-क्या शक्ल अख्तियार कर गया | मैं काव्य कहने में इतना परिपक्व तो नहीं हूँ | लेकिन प्रस्तुत रचनाएँ मेरी तन्हाइयों की गवाह बनकर आपका स्नेह पाने के लिए आपके हवाले है उम्मीद है आपका सानिध्य पाकर ये रचनाएँ और भी मुखर होंगी |
▼
Wednesday, November 16, 2011
ChahtoN ke khaate is tarah na khola keejiye
ChahtoN ke khaate is tarah na khola keejiye
RishtoN ke hisaab sar-e-aam na bola keejiye
Nafe our nuksaan ki ishq meiN koi jagah nahiN
jazbatoN ko bas dil ke tarazoo meiN tola keejiye.
No comments:
Post a Comment