इस ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव के साथ कई कवि सम्मेलनों और महफ़िलों में शिर्कत करते हुए ज़हन से निकले अहसास, अल्फास बनकर किस तरह तहरीरों में क़ैद हुए मुझे खुद भी इसका अहसास नहीं हुआ | मेरे ज़हन से अंकुरित अहसास अपनी मंजिल पाने को कभी शेर, नज़्म , कता, क्षणिका, ग़ज़ल और न जाने क्या-क्या शक्ल अख्तियार कर गया | मैं काव्य कहने में इतना परिपक्व तो नहीं हूँ | लेकिन प्रस्तुत रचनाएँ मेरी तन्हाइयों की गवाह बनकर आपका स्नेह पाने के लिए आपके हवाले है उम्मीद है आपका सानिध्य पाकर ये रचनाएँ और भी मुखर होंगी |
▼
Sunday, November 30, 2014
पाया किये था प्यार का अक्सर वो शख्स पयाम
...
पाया किये था प्यार का अक्सर वो शख्स पयाम, अब क्या हुआ मिला उन्हें दर्द से लबरेज़ सलाम |
...
Paaya kiye the pyaar ka aksar wo shaks pyaam Ab kya hua mila unheN...dard se labrez salaam.
No comments:
Post a Comment