...
ग़लत-फ़हमियां थीं बढीं फासले बढ़ते रहे,
हम महोब्बत में थे वो दुश्मनी करते रहे |
हम महोब्बत में थे वो दुश्मनी करते रहे |
दिल से मजबूर हैं हम तबादला कैसे करें,
इंतिहा इतनी बढी फिर सितम ढलते रहे |
इश्क में दाग हुआ बे-वफ़ा इश्क जो हुआ,
मौत पहलू में लिए जलते ओ बुझते रहे |
इश्क आंधी तब हुआ खार जुल्फों में सजा,
रात हम सोते रहे........ख्वाब गैर होते रहे |
था गुमाँ इतना हमें अपनी इस खामोशी पर,
पर समंदर जब हुए ये ज़ख्म सिसकते रहे |
_____________हर्ष महाजन
इंतिहा इतनी बढी फिर सितम ढलते रहे |
इश्क में दाग हुआ बे-वफ़ा इश्क जो हुआ,
मौत पहलू में लिए जलते ओ बुझते रहे |
इश्क आंधी तब हुआ खार जुल्फों में सजा,
रात हम सोते रहे........ख्वाब गैर होते रहे |
था गुमाँ इतना हमें अपनी इस खामोशी पर,
पर समंदर जब हुए ये ज़ख्म सिसकते रहे |
_____________हर्ष महाजन
No comments:
Post a Comment