...
कुछ इस तरह गया कि मेरी ज़िंदगी लेता गया,
जिस चाँद की थी चांदनी वो चाँद ही लेता गया |
.
उमंग भरे शेरों में था मेरी चाहतों का सिलसिला,
गजलों से मेरी शख्स वो फिर रौशनी लेता गया |
होंट से वो कह न पाया शर्म की लगता गाँठ थी,
क़त्ल कर अरमानों को, मेरी हसीं लेता गया |
यूँ ज़िंदगी सहरा हुई और आँखें भी दरिया हुईं,
शांत पड़ी लहरों से वो अब दुश्मनी लेता गया |
दोस्ती में दुश्मनी से 'हर्ष' तुझे हैरत है क्यूँ ?
ये रंजिश-ए-रकीब है जो ज़िंदगी लेता गया |
______________हर्ष महाजन
गजलों से मेरी शख्स वो फिर रौशनी लेता गया |
होंट से वो कह न पाया शर्म की लगता गाँठ थी,
क़त्ल कर अरमानों को, मेरी हसीं लेता गया |
यूँ ज़िंदगी सहरा हुई और आँखें भी दरिया हुईं,
शांत पड़ी लहरों से वो अब दुश्मनी लेता गया |
दोस्ती में दुश्मनी से 'हर्ष' तुझे हैरत है क्यूँ ?
ये रंजिश-ए-रकीब है जो ज़िंदगी लेता गया |
______________हर्ष महाजन
No comments:
Post a Comment