...
मेरी हसरत के रकीब आज जलील हो जाए,
काश जो फूल हैं कलियों में तब्दील हो जाए |
मेरे जज्बातों को समझा है न समझेगा कभी,
इल्तजा है के रकीब दिल का जमील जो जाए |
मैंने भी इश्क में बर्बादी के किस्से हैं सुने ,
काश !ये इश्क रकीबाँ का अश्लील हो जाए |
बे-वफ़ा कैसे कहूँ उसको वो आईना है मेरा,
शिकस्त-ए-दिल में भी कहीं मुझसे न ढील हो जाए |
जितनी मैखाने में है साकी पिला दे मुझको,
बस ये डर है के मुहब्बत न जलील हो जाए |
जमील=सुंदर (beautiful )
_______________हर्ष महाजन
मेरी हसरत के रकीब आज जलील हो जाए,
काश जो फूल हैं कलियों में तब्दील हो जाए |
मेरे जज्बातों को समझा है न समझेगा कभी,
इल्तजा है के रकीब दिल का जमील जो जाए |
मैंने भी इश्क में बर्बादी के किस्से हैं सुने ,
काश !ये इश्क रकीबाँ का अश्लील हो जाए |
बे-वफ़ा कैसे कहूँ उसको वो आईना है मेरा,
शिकस्त-ए-दिल में भी कहीं मुझसे न ढील हो जाए |
जितनी मैखाने में है साकी पिला दे मुझको,
बस ये डर है के मुहब्बत न जलील हो जाए |
जमील=सुंदर (beautiful )
_______________हर्ष महाजन
No comments:
Post a Comment