Wednesday, January 30, 2013

वो मेरे ज़ख्मों के खरीदार अब यूँ होने लगे

...

वो मेरे ज़ख्मों के खरीदार अब यूँ होने लगे,
पुराने ख़त जो मिले उनको पढ़ के रोने लगे |

यूँ होंट तक का सफर भी कभी न उनसे हुआ,
वो आज लब पे मेरे लब यूँ रख के खोने लगे |

हुआ न उनसे कभी यूँ भी मुझसे मुझसा सलूक,
वो मेरी यादों को कांधों पे रख के ढोने लगे |

मैं हार कर भी सकूं में था कि वो जीत गए ,
ये कैसा इश्क था वो सोच उदास होने लगे |

न पीछे देखा मुड के भी कभी आवाज़ न दी,
पर रोज़ सीने पे तस्वीर रख के सोने लगे |


_______________हर्ष महाजन

2 comments:

  1. मुहब्बत मेरी ज्यों ही उदास होने लगी
    वो आके बीज मुहब्बत के नए बोने लगे

    ReplyDelete
  2. शुक्रिया अंजना जी |

    ReplyDelete