..
जब से तेरे अश्क बहे मैंने तो लिखना छोड़ दिया
ये कलम कुछ और कहे मैंने तो लिखना छोड़ दिया ।
तोड़ दिए रिश्ते कलम से अहसास जिंदा हैं अभी
ज़ुल्म क्यूँ कोई रुख करे मैंने तो लिखना छोड़ दिया ।
काश कोई गिरेबां में अपनी झांक कर देखा करे
बिक रहा ईमान यहाँ मैंने तो लिखना छोड़ दिया ।
गद्दारों का और जफा का नाम शोहरत में लिखा
सच्चाई दब गयी यहाँ मैंने तो लिखना छोड़ दिया ।
दुनिया की इस दौड़ में देखो खुद्दारी कहीं लुप्त हुई
मुस्कुराना भूले सब मैंने तो लिखना छोड़ दिया ।
__________________हर्ष महाजन
जब से तेरे अश्क बहे मैंने तो लिखना छोड़ दिया
ये कलम कुछ और कहे मैंने तो लिखना छोड़ दिया ।
तोड़ दिए रिश्ते कलम से अहसास जिंदा हैं अभी
ज़ुल्म क्यूँ कोई रुख करे मैंने तो लिखना छोड़ दिया ।
काश कोई गिरेबां में अपनी झांक कर देखा करे
बिक रहा ईमान यहाँ मैंने तो लिखना छोड़ दिया ।
गद्दारों का और जफा का नाम शोहरत में लिखा
सच्चाई दब गयी यहाँ मैंने तो लिखना छोड़ दिया ।
दुनिया की इस दौड़ में देखो खुद्दारी कहीं लुप्त हुई
मुस्कुराना भूले सब मैंने तो लिखना छोड़ दिया ।
__________________हर्ष महाजन
सभी शेर बहुत अर्थपूर्ण. दुनिया के बदलते हालात का सटीक चित्रण...
ReplyDeleteदुनिया की इस दौड़ में देखो खुद्दारी कहीं लुप्त हुई
मुस्कुराना भूले सब मैंने तो लिखना छोड़ दिया ।
शुभकामनाएँ.