...
आज हम दिल पे लगे ज़ख्मों से आज़ाद हुए,
कूच दुनिया से किये हैं मगर फरहाद हुए |
आंधियां खूब चलीं रिश्तों में तूफ़ान हुए,
इश्क था दिल से मगर जिस्म से बर्बाद हुए |
अब तो आजा के फलक पे मेरा है द्वार खुला,
तुम भी शागिर्द हुए हम भी अब उस्ताद हुए |
तुम ही आ जाओ ज़रा मुझ पे ये इल्जाम धरा,
अपने वादे से फिरा, कह दो हम आज़ाद हुए |
हम तो दुनिया की नज़र में हुए बर्बाद मगर,
क़ैद शेरों में किताबों में फिर आबाद हुए |
______________हर्ष महाजन
आज हम दिल पे लगे ज़ख्मों से आज़ाद हुए,
कूच दुनिया से किये हैं मगर फरहाद हुए |
आंधियां खूब चलीं रिश्तों में तूफ़ान हुए,
इश्क था दिल से मगर जिस्म से बर्बाद हुए |
अब तो आजा के फलक पे मेरा है द्वार खुला,
तुम भी शागिर्द हुए हम भी अब उस्ताद हुए |
तुम ही आ जाओ ज़रा मुझ पे ये इल्जाम धरा,
अपने वादे से फिरा, कह दो हम आज़ाद हुए |
हम तो दुनिया की नज़र में हुए बर्बाद मगर,
क़ैद शेरों में किताबों में फिर आबाद हुए |
______________हर्ष महाजन
No comments:
Post a Comment