....
हर्षा इस संसार में, शिकवों का भण्डार,
बात-बात बे-बात अब, उगले वो अंगार |
उगले वो अंगार, रहा हरसु वो बगल में,
छुप-छुप करे उ वार, शख्स वो शुगल-शुगल में|
कहे 'हर्ष' समुझाए, शिकवों पर करो न खर्चा,
दिल को करो दबंग, है जब तक संग हर्षा |
________________हर्ष महाजन
No comments:
Post a Comment