1.....बहर के बारे में कई ऐसे प्रश्न हैं जो जहन में कौंधते रहते हैं ...कुछ ऐसे ही प्रश्न यहाँ पढ़ने वालों को मदद मिल सके ..दर्ज करना चाहूगा .....
बहुत बार ये सवाल मन में आता है के क्या सभी हिंदी गज़ल और नगमें बहर में होती हैं ? या सिर्फ गज़ल ही बह'र में होती हैं ?
बहुत बार ये सवाल मन में आता है के क्या सभी हिंदी गज़ल और नगमें बहर में होती हैं ? या सिर्फ गज़ल ही बह'र में होती हैं ?
इसका उत्तर देते हुए बस इतना कहना चाहूँगा ...
तकरीबन पुराने गाने बहर में ही मिलते हैं कई बार traditional बह'र न होकर उन्हें खुद की किसी बहर में कहा गया है ...तभी तो उन में रवानी है और लए है | वर्ना जिस तरह वो गाये गए हैं ...अगर बहर में न हों तो गाना ही मुश्किल हो जाए |
No comments:
Post a Comment