..
अना वो रस्सी है इस जहां में, गर जल भी जाए, पर बल न जाए,
वफ़ा के बदले वफ़ा ही चाहे, पर इस वफ़ा में, भी छल न जाए |
मुमकिन नहीं उसे भूल पाऊं वो इश्क आफत-ए-जाँ अब बना है
नाज़-ओ-नखरे भी अब बहुत हैं पर कोई छलिया ही छल न जाए |
जब से यादों की मंजिलों पर अब उसने आना ही छोड़ दिया है
डर है कि उसकी ख्वाईश में अब महूरत जुदाई का टल न जाए |
ऐ गर्दिश-ए-दौरां क्या कहूँ मैं गली गली से शहर हुआ है
वफ़ा की अर्थी निकल चुकी है अब मेरी जाँ भी निकल न जाए |
फिराक-ए-यार ने अश्क दिए और हुस्न-ए-यारा ने दर्द दिया है
जो वक़्त गुज़रा है ख्वाब मानो जो अब बचा है फिसल न जाए |
___________________________हर् ष महाजन
नाज़-ओ-नखरे भी अब बहुत हैं पर कोई छलिया ही छल न जाए |
जब से यादों की मंजिलों पर अब उसने आना ही छोड़ दिया है
डर है कि उसकी ख्वाईश में अब महूरत जुदाई का टल न जाए |
ऐ गर्दिश-ए-दौरां क्या कहूँ मैं गली गली से शहर हुआ है
वफ़ा की अर्थी निकल चुकी है अब मेरी जाँ भी निकल न जाए |
फिराक-ए-यार ने अश्क दिए और हुस्न-ए-यारा ने दर्द दिया है
जो वक़्त गुज़रा है ख्वाब मानो जो अब बचा है फिसल न जाए |
___________________________हर्
No comments:
Post a Comment