..
मेरे हालात पे बस आज तो कोई नज़र रख लो,
कि जिंदा हूँ कि मुर्दा हूँ यहाँ कोई खबर रख लो |
छुपा है दिल में जो उसके हवाएं सब उगलती हैं,
हवाओं से मुखातिब हूँ कि कुछ धीमा सफ़र रख लो |
बचा गुलशन खिज़ाओं का बचे कुछ फूल डालों पर,
बुझाए प्यास जो धारा यहाँ ऐसा असर रख लो |
फ़िराक-ए-यार ने बक्शे हैं मुझको अश्क अब इतने,
कि अब दिल को सुलगती आग पे आठों पहर रख लो |
तमन्ना थी ज़नाज़ा ये उठे कूचे से यूँ उनके,
कि उनको इल्तजा करलूँ कि कुछ यादें-गुज़र रख लो |
____________________हर्ष महाजन |
फ़िराक-ए-यार=यार की जुदाई
हवाओं से मुखातिब हूँ कि कुछ धीमा सफ़र रख लो |
बचा गुलशन खिज़ाओं का बचे कुछ फूल डालों पर,
बुझाए प्यास जो धारा यहाँ ऐसा असर रख लो |
फ़िराक-ए-यार ने बक्शे हैं मुझको अश्क अब इतने,
कि अब दिल को सुलगती आग पे आठों पहर रख लो |
तमन्ना थी ज़नाज़ा ये उठे कूचे से यूँ उनके,
कि उनको इल्तजा करलूँ कि कुछ यादें-गुज़र रख लो |
____________________हर्ष महाजन |
फ़िराक-ए-यार=यार की जुदाई
No comments:
Post a Comment