प्यारी नन्ही सी "आन्या" के लिए एक प्यार भरी कविता
****************************** ***
आन्या अपनी माँ से मुखातिब --------
_________________________
मैं तो इक नन्नी सी जाँ देस तेरे आयी हूँ
मुझको तू सींच ले आँखों से तेरी जायी हूँ |
मुझको डर था कि खुदा देगा मुझे कैसी माँ,
तेरे आँचल में सिमट कर ही मैं मुस्कायी हूँ |
मैं हूँ छोटी सी मगर दुनिया के गम तू जाने
कुछ दिन तू ठहर ज़रा ऐसा हल मैं लायी हूँ |
टपकेंगी बूँदें तेरी आँख से पढ़ते ही इसे,
तेरे पास आने को पहले बहुत इतरायी हूँ |
तेरी दुनिया में रखा पहला कदम तो देखा,
ये तो अंगना-ए-बाबुल है फिर मैं परायी हूँ |
मुझको जो नाम दिया तूने तो जग 'आनू ' कहे
मुझको लगता है यहाँ सदियों से मैं छायी हूँ |
_______________हर्ष महाजन
प्यारी नन्ही सी "आन्या" के लिए एक प्यार भरी कविता
****************************** ***
आन्या अपनी माँ से मुखातिब --------
_________________________
******************************
आन्या अपनी माँ से मुखातिब --------
_________________________
मैं तो इक नन्नी सी जाँ देस तेरे आयी हूँ
मुझको तू सींच ले आँखों से तेरी जायी हूँ |
मुझको डर था कि खुदा देगा मुझे कैसी माँ,
तेरे आँचल में सिमट कर ही मैं मुस्कायी हूँ |
मैं हूँ छोटी सी मगर दुनिया के गम तू जाने
कुछ दिन तू ठहर ज़रा ऐसा हल मैं लायी हूँ |
टपकेंगी बूँदें तेरी आँख से पढ़ते ही इसे,
तेरे पास आने को पहले बहुत इतरायी हूँ |
तेरी दुनिया में रखा पहला कदम तो देखा,
ये तो अंगना-ए-बाबुल है फिर मैं परायी हूँ |
मुझको जो नाम दिया तूने तो जग 'आनू ' कहे
मुझको लगता है यहाँ सदियों से मैं छायी हूँ |
_______________हर्ष महाजन
मुझको तू सींच ले आँखों से तेरी जायी हूँ |
मुझको डर था कि खुदा देगा मुझे कैसी माँ,
तेरे आँचल में सिमट कर ही मैं मुस्कायी हूँ |
मैं हूँ छोटी सी मगर दुनिया के गम तू जाने
कुछ दिन तू ठहर ज़रा ऐसा हल मैं लायी हूँ |
टपकेंगी बूँदें तेरी आँख से पढ़ते ही इसे,
तेरे पास आने को पहले बहुत इतरायी हूँ |
तेरी दुनिया में रखा पहला कदम तो देखा,
ये तो अंगना-ए-बाबुल है फिर मैं परायी हूँ |
मुझको जो नाम दिया तूने तो जग 'आनू ' कहे
मुझको लगता है यहाँ सदियों से मैं छायी हूँ |
_______________हर्ष महाजन
No comments:
Post a Comment