Wednesday, September 19, 2012

मेरी कलम खुद बोलती, किस जिन्दगी को जिया हूँ मैं

..

मेरी कलम खुद बोलती, किस जिन्दगी को जिया हूँ मैं,
तु बता ये कैसा इम्तिहाँ, खुद ही इक जलता दिया हूँ मैं |

मैं सुबह-ओ-शाम तेरे संग चला, तन्हाई में फिर गम चला,
इक नाव सी जो भंवर में हो, कुछ ऐसे पल ही जिया हूँ मैं |

मैं जिस्म तू मेरी जान है, मैं ग़ज़ल तू इक दीवान है,
पर घाव जो तूने दिए, हर घाव खुद ही सिया हूँ मैं |

ये तो लाज़िमी है इश्क़ में, कभी होती हैं मजबूरियाँ
जब घिर गए बादल कभी, खुद को मशाल किया हूँ मैं |

दुश्मन नहीं पर वहम है, न सिंहर उठें मेरी ख्वाहिशें
अपने ही ख़्वाबों में बगावत, तेरी दिल से पिया हूँ मैं |

___________________हर्ष महाजन

No comments:

Post a Comment