Friday, April 13, 2012

रोटि-रोटि कहने लगा, भिखू घर के बाहर

..


रोटि-रोटि कहने लगा, भिखू घर के बाहर
पर रोटि उसको न मिली,महंगा हुआ ज्वार।
महंगा हुआ ज्वार ,घर आया वापिस जायि ,
घर पर उसे खिलावे, तो खुद भूखा रह जायि,
कहे 'हर्ष' लो समझ, यहाँ इक बात है मोटी,
घर आया भुखा जाए न,बिना दाल और रोटी ।

__________________हर्ष महाजन

No comments:

Post a Comment