..
देखो तो !मेरे दुश्मन ने मुझसे कितना अदभुत खेल खेला है,
मेरी लुत्फ़-ए-ज़िन्दगी को किस तरह इस हिज्र में धकेला है ।
दर्ज किया मेरा राज़-ए-निहां मेरी लखत-ए-जिगर से इस तरह
कांटे से काँटा निकाल मुझे जताया कि तू किस तरह अकेला है ।
_______________________हर्ष महाजन ।
राज़-ए-निहां=छुपा हुआ राज़
देखो तो !मेरे दुश्मन ने मुझसे कितना अदभुत खेल खेला है,
मेरी लुत्फ़-ए-ज़िन्दगी को किस तरह इस हिज्र में धकेला है ।
दर्ज किया मेरा राज़-ए-निहां मेरी लखत-ए-जिगर से इस तरह
कांटे से काँटा निकाल मुझे जताया कि तू किस तरह अकेला है ।
_______________________हर्ष महाजन ।
राज़-ए-निहां=छुपा हुआ राज़
No comments:
Post a Comment