...
ये दुआ है कि खुदा से तुझे कोई गम ही न हो
हों तुझे खुशियाँ हजारों चाहे वहाँ हम ही न हों |
लिखा कलाम आज खूब तेरे जनम-दिन पर,
ग़ज़ल में रक्खे नहीं शेर जिनमें दम ही न हो |
तुम्ही हो फूल वो गुलशन में महका करता है,
मेरी दुआ है कोई खार अब तेरे संग ही न हो |
जन्म-दिन तेरा पर फ़रिश्ते भी फख्र करते हैं ,
मेरी नजर उड़ा दूं उसको जिसके ख़म ही न हो |
फलक पे चाँद भी झूमे है बन के साकी पर
कहे वो बज़्म क्या शामिल जहां पे रम ही न हो |
_____________हर्ष महाजन
ये दुआ है कि खुदा से तुझे कोई गम ही न हो
हों तुझे खुशियाँ हजारों चाहे वहाँ हम ही न हों |
लिखा कलाम आज खूब तेरे जनम-दिन पर,
ग़ज़ल में रक्खे नहीं शेर जिनमें दम ही न हो |
तुम्ही हो फूल वो गुलशन में महका करता है,
मेरी दुआ है कोई खार अब तेरे संग ही न हो |
जन्म-दिन तेरा पर फ़रिश्ते भी फख्र करते हैं ,
मेरी नजर उड़ा दूं उसको जिसके ख़म ही न हो |
फलक पे चाँद भी झूमे है बन के साकी पर
कहे वो बज़्म क्या शामिल जहां पे रम ही न हो |
_____________हर्ष महाजन
No comments:
Post a Comment