...
मैं खुली हुई किताब हूँ,
नफरत में आफताब हूँ |
गर बोलता नहीं हूँ मैं ,
पर सब्र का माहताब हूँ |
साँसों की डोर कब तलक,
जब तक रिश्तों की ताब हूँ |
चलता है कौन उम्र-भर ,
मैं फिर तिलस्मी ख्वाब हूँ |
उनकी जुबां में दर्द था,
मैं खुद भी इंतेखाब हूँ |
जो टूट गया वो दिल था
मैं उसका ही जवाब हूँ |
आँखों में उतरे ख्वाब यूँ,
देखें मुझे ज्युं नवाब हूँ |
उल्फत से भागता फिरूँ,
वो कहे कि तेरा शबाब हूँ |
पलकों से गिरती बूंदों में,
ज़ख्मों का इक हिसाब हूँ|
मैं खुद नशा नसीब का ,
साकी भी खुद शराब हूँ |
______हर्ष महाजन
साँसों की डोर कब तलक,
जब तक रिश्तों की ताब हूँ |
चलता है कौन उम्र-भर ,
मैं फिर तिलस्मी ख्वाब हूँ |
उनकी जुबां में दर्द था,
मैं खुद भी इंतेखाब हूँ |
जो टूट गया वो दिल था
मैं उसका ही जवाब हूँ |
आँखों में उतरे ख्वाब यूँ,
देखें मुझे ज्युं नवाब हूँ |
उल्फत से भागता फिरूँ,
वो कहे कि तेरा शबाब हूँ |
पलकों से गिरती बूंदों में,
ज़ख्मों का इक हिसाब हूँ|
मैं खुद नशा नसीब का ,
साकी भी खुद शराब हूँ |
______हर्ष महाजन
No comments:
Post a Comment