...
मैं तो वाकिफ हूँ गम-ए-हिज्र से बताऊँ कैसे,
वो तो खुश हैं उन्हें गम ये मैं सुनाऊँ कैसे |
उनकी हरक़त ने किये दिल के हजारों टुकड़े,
कोई बता दो इन्हें दामन में सजाऊँ कैसे |
तन्हा रातों में तसव्वुर से जुदा कैसे करूँ
जो जुदा मुझसे मुक़द्दर मैं बनाऊं कैसे |
वो तो धडके हैं मेरे दिल में हर पल यारब
जो दीया दिल में जला कब्र पे जलाऊँ कैसे |
मेरे हाथों से लकीरों का किया तुमने गबन,
इनको चेहरे पे सजाओं सा दिखाऊँ कैसे |
उनकी यादों का ये आलम कि नीदें भी सज़ा
अपनी आँखों को मैं रातों में जगाऊँ कैसे |
_______________हर्ष महाजन
कोई बता दो इन्हें दामन में सजाऊँ कैसे |
तन्हा रातों में तसव्वुर से जुदा कैसे करूँ
जो जुदा मुझसे मुक़द्दर मैं बनाऊं कैसे |
वो तो धडके हैं मेरे दिल में हर पल यारब
जो दीया दिल में जला कब्र पे जलाऊँ कैसे |
मेरे हाथों से लकीरों का किया तुमने गबन,
इनको चेहरे पे सजाओं सा दिखाऊँ कैसे |
उनकी यादों का ये आलम कि नीदें भी सज़ा
अपनी आँखों को मैं रातों में जगाऊँ कैसे |
_______________हर्ष महाजन
No comments:
Post a Comment