...
ज़िंदगी की ये सच्चाई कोई समझेगा नहीं ,
जब तलक पाये न खुदा को समझेगा नहीं |
यहाँ अपनी ही तमन्नाएं उस पर काबिज हैं,
जब तलक गुजरे न खुद पे वो समझेगा नहीं |
इतना अहसान किया खुद खुदा ने सब पे यूँ ,
खुद आये दिया नाम पर कोई समझेगा नहीं |
इतनी आसान दी तरकीब खुदा को पाने की ,
पर ये मन है कि समझाने पे समझेगा नहीं |
अब कितना भी करो विलाप दुनिया के आगे,
अब खुदा भी बिन मेहनत अब समझेगा नहीं |
कुछ दें वक़्त खुदा को अपनी ज़िन्द के वास्ते,
गर यूँ हि करें पर्यास खुदा भि समझेगा नहीं |
_______________हर्ष महाजन
ज़िंदगी की ये सच्चाई कोई समझेगा नहीं ,
जब तलक पाये न खुदा को समझेगा नहीं |
यहाँ अपनी ही तमन्नाएं उस पर काबिज हैं,
जब तलक गुजरे न खुद पे वो समझेगा नहीं |
इतना अहसान किया खुद खुदा ने सब पे यूँ ,
खुद आये दिया नाम पर कोई समझेगा नहीं |
इतनी आसान दी तरकीब खुदा को पाने की ,
पर ये मन है कि समझाने पे समझेगा नहीं |
अब कितना भी करो विलाप दुनिया के आगे,
अब खुदा भी बिन मेहनत अब समझेगा नहीं |
कुछ दें वक़्त खुदा को अपनी ज़िन्द के वास्ते,
गर यूँ हि करें पर्यास खुदा भि समझेगा नहीं |
_______________हर्ष महाजन
No comments:
Post a Comment