...
जुबां पर अभी थे.. अब जाने किधर हैं ,
ये लफ्ज़-ए-महोब्बत ...हुए दर-बदर हैं |
जुबां पर अभी थे.. अब जाने किधर हैं ,
ये लफ्ज़-ए-महोब्बत ...हुए दर-बदर हैं |
उधर तू भी चुप है इधर मैं भी चुप हूँ ,
ऐ दिल दोस्तों में......ये कैसा सफ़र है |
न रिश्ता कोई अब.....दिया है न बाती,
मगर जल रहा है...तो किसका हुनर है |
मगर जल रहा है...तो किसका हुनर है |
मिले न कभी दिल भी धड़का न लेकिन,
मुझे उसका, उसको मेरा क्यूँ फिकर है |
वो खुश ज़िन्दगी में,मैं खुश हूँ मगर क्यूँ,
अब हर बात में जाने उसका ज़िकर है |
___________हर्ष महाजन
No comments:
Post a Comment