..
सफ़र भी कठिन और धूप बहुत
हुस्न झुलसे पर उसके रूप बहुत ।
उसके इश्क में शिद्दत बहुत मगर
उसकी चाहत मगर है झूठ बहुत ।
फूलों सा बिखरना मुक़द्दर मगर
उसके जज्बों में मीठा सलूक बहुत।
कुछ मौसम मुझे रास आता नहीं
फिर बगावत के भी उसके रूप बहुत ।
मैं रफाकत से ही उसके परेशान हूँ
पर सियासत भी उसकी मज़बूत बहुत ।
____________हर्ष महाजन ।
रफाकत=दोस्ती
सफ़र भी कठिन और धूप बहुत
हुस्न झुलसे पर उसके रूप बहुत ।
उसके इश्क में शिद्दत बहुत मगर
उसकी चाहत मगर है झूठ बहुत ।
फूलों सा बिखरना मुक़द्दर मगर
उसके जज्बों में मीठा सलूक बहुत।
कुछ मौसम मुझे रास आता नहीं
फिर बगावत के भी उसके रूप बहुत ।
मैं रफाकत से ही उसके परेशान हूँ
पर सियासत भी उसकी मज़बूत बहुत ।
____________हर्ष महाजन ।
रफाकत=दोस्ती
No comments:
Post a Comment