Sunday, June 3, 2012

कोई भी शोहरत जब इन्सां की बदनाम हो जाए

..

कोई भी शोहरत जब इन्सां की बदनाम हो जाए
किसी के हक में रखे बात वही इल्जाम हो जाए  ।

मुझे गम ये नहीं ग़ज़लों को मेरी पढता नहीं कोई
मुझे चाहत मगर इतनी कोई सर-ए-आम हो जाए।

तेरी जुल्फों के सदके लिख दिए नगमें बहुत मैंने
मगर हर बार वही कलम यूँ ही नीलाम हो जाए ।

कभी तो चूम ले मुझको मेरे नगमों की खातिर तू
न जाने किस घडी इस ज़िन्दगी की शाम हो जाए ।

मेरी चाहत के बनूँ मैं दीया और तू बने बाती ,
मगर डर है मुझे अब भी न ये नाकाम हो जाए ।


_______________हर्ष महाजन ।



 

1 comment: