..
__________माँ
माँ तुझको देखा ही नहीं
तू दे अपना अवतार कभी
ये दुनिया अजब निराली है
करती न मुझे क्यूँ प्यार कभी --------------2
न मिलता पिता का प्यार मुझे
न मिले दुनिया का दुलार मुझे
संग ले जा मुझको तू अपने
या सपनों में दे आकार कभी ।
यूँ पल-पल टूटे दिल अपना
क्यूँ दिल की कीमत कुछ भी नहीं ,
क्या भूखे बिलखते मर जाएँ
क्यूँ खुले न किसी का द्वार कभी ।-------------2
बस ज़ुल्मों की बरखा सहते हम,
अपनी कोई पतवार नहीं,
यूँ अश्क बहें अखियन से सदा
दामन में जो ले गमख्वार नहीं ।--------------२
माँ तुझको देखा ही नहीं
तू दे अपना अवतार कभी
________हर्ष महाजन ।
+++++++++++++++
मेरी किताब से 2005
__________माँ
माँ तुझको देखा ही नहीं
तू दे अपना अवतार कभी
ये दुनिया अजब निराली है
करती न मुझे क्यूँ प्यार कभी --------------2
न मिलता पिता का प्यार मुझे
न मिले दुनिया का दुलार मुझे
संग ले जा मुझको तू अपने
या सपनों में दे आकार कभी ।
यूँ पल-पल टूटे दिल अपना
क्यूँ दिल की कीमत कुछ भी नहीं ,
क्या भूखे बिलखते मर जाएँ
क्यूँ खुले न किसी का द्वार कभी ।-------------2
बस ज़ुल्मों की बरखा सहते हम,
अपनी कोई पतवार नहीं,
यूँ अश्क बहें अखियन से सदा
दामन में जो ले गमख्वार नहीं ।--------------२
माँ तुझको देखा ही नहीं
तू दे अपना अवतार कभी
________हर्ष महाजन ।
+++++++++++++++
मेरी किताब से 2005
No comments:
Post a Comment