..
तेरी महफ़िल में मेरी ग़ज़लें सारी रात चली
फिर मेरे क़त्ल की बातें भी साथ साथ चली ।
मुझे फुर्सत कहाँ थी तेरे हसीं ख़्वाबों से' 'हर्ष',
फिर रकीबों की साजिशें भी आस पास चलीं ।
मर भी जाऊं तो गम नहीं पर गिला है इतना,
खुद तू साज़िश में न आती जो ख़ास ख़ास चलीं ।
मुझ को लगता है बिक गया है खुदा भी यारो
वर्ना बे-वफ़ा की खताएं क्यूँ बार बार चलीं ।
_________________हर्ष महाजन ।
तेरी महफ़िल में मेरी ग़ज़लें सारी रात चली
फिर मेरे क़त्ल की बातें भी साथ साथ चली ।
मुझे फुर्सत कहाँ थी तेरे हसीं ख़्वाबों से' 'हर्ष',
फिर रकीबों की साजिशें भी आस पास चलीं ।
मर भी जाऊं तो गम नहीं पर गिला है इतना,
खुद तू साज़िश में न आती जो ख़ास ख़ास चलीं ।
मुझ को लगता है बिक गया है खुदा भी यारो
वर्ना बे-वफ़ा की खताएं क्यूँ बार बार चलीं ।
_________________हर्ष महाजन ।
No comments:
Post a Comment