..
कितना तलख तंज़ दिया उसने आज
मेरी ग़ज़ल पर दंग किया उसने आज।
कब तक निकलेगी आँहे मेरे मिसरों पे
उसकी बहर को भंग किया उसने आज।
बदली है न बदलेगी उसकी आदत अब,
खुद को अकल-मंद किया उसने आज ।
दर्द मेरे शब्दों को भी होने लगा है अब,
उनको भी ना-पसंद किया उसने आज ।
क्यूँ छूने लगीं बुलंदी को ये ग़ज़लें 'हर्ष',
इस सवाल पर जंग किया उसने आज ।
_________हर्ष महाजन ।
कितना तलख तंज़ दिया उसने आज
मेरी ग़ज़ल पर दंग किया उसने आज।
कब तक निकलेगी आँहे मेरे मिसरों पे
उसकी बहर को भंग किया उसने आज।
बदली है न बदलेगी उसकी आदत अब,
खुद को अकल-मंद किया उसने आज ।
दर्द मेरे शब्दों को भी होने लगा है अब,
उनको भी ना-पसंद किया उसने आज ।
क्यूँ छूने लगीं बुलंदी को ये ग़ज़लें 'हर्ष',
इस सवाल पर जंग किया उसने आज ।
_________हर्ष महाजन ।
No comments:
Post a Comment