एक और व्यंग आपकी नज़र .....अब इस व्यंग को आप कहाँ तक समझ पाते हैं मालूम नहीं ?
_______________
मैं पिछले जन्म में
अपने गोरे रंग से
इतना गिरा था (यथार्थ में )
कि गिरावट कि सीमा
टूट चुकी थी ।
और अबलाओं कि किस्मत
रूठ चुकी थी ।
क्योंकि मैं
मन का काला था ।
फिर वक़्त ने
एक अजीब सी करवट ली
इस जन्म में
मैं अपने काले रंग में
इतना उठा हूँ (कल्पना में )
कि पवित्रता
पीछे छूट चुकी है
दिल का साफ़ हूँ
मगर क्या करूँ!!!!
मेरे पास कोई आता नहीं
खुद उनकी ओर
खिचा चला जाता हूँ
हे अबला !
तेरी बस यही कहानी है
सच अब मेरी जबानी है ।
हर्ष महाजन
_______________
मैं पिछले जन्म में
अपने गोरे रंग से
इतना गिरा था (यथार्थ में )
कि गिरावट कि सीमा
टूट चुकी थी ।
और अबलाओं कि किस्मत
रूठ चुकी थी ।
क्योंकि मैं
मन का काला था ।
फिर वक़्त ने
एक अजीब सी करवट ली
इस जन्म में
मैं अपने काले रंग में
इतना उठा हूँ (कल्पना में )
कि पवित्रता
पीछे छूट चुकी है
दिल का साफ़ हूँ
मगर क्या करूँ!!!!
मेरे पास कोई आता नहीं
खुद उनकी ओर
खिचा चला जाता हूँ
हे अबला !
तेरी बस यही कहानी है
सच अब मेरी जबानी है ।
हर्ष महाजन
No comments:
Post a Comment